Radiation Type Level Sensor क्या होता है? जानिए इसका Working Principle

Industrial world में कई ऐसे हालात होते हैं जहाँ traditional sensors fail हो जाते हैं – जैसे बहुत high temperature tank, corrosive chemicals, toxic gases या फिर ऐसा process जहाँ इंसान का पहुंचना भी मुश्किल हो। ऐसे cases में हमें चाहिए ऐसा sensor जो दूर से level measure कर सके, बिना छुए, बिना damage हुए – और वहीं पर काम आता है Radiation Type Level Sensor

ये sensor बिल्कुल अलग सोच पर काम करता है। इसमें ना कोई probe होता है, ना कोई tank के अंदर part जाता है। ये sensor radiation (ज्यादातर gamma rays) का use करता है, जो tank के आर-पार भेजी जाती है। दूसरी side पर एक detector होता है जो measure करता है कि कितनी radiation पहुंच रही है। जितना ज्यादा liquid या solid tank में भरा होगा, उतनी radiation absorb हो जाएगी – और उतना ही कम signal detector को मिलेगा।

इसका सबसे बड़ा benefit है कि ये बिना contact किए, extreme conditions में भी accurate level measurement देता है। इसलिए radiation sensors का use nuclear plants, steel industry, chemical reactors, और ऐसी जगहों पर होता है जहाँ दूसरी technologies फेल हो जाती हैं।

Radiation Type Level Sensor क्या होता है?

Radiation Type Level Sensor एक ऐसा non-contact level measurement device है जो radioactive rays (ज्यादातर gamma rays) का use करके tank या vessel के अंदर के material का level measure करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये sensor बिना tank को छुए, बाहर से ही level detect कर सकता है, वो भी extreme conditions में – जैसे high temperature, corrosive chemicals या inaccessible tanks।

इस sensor में दो main parts होते हैं:
1️⃣ Radioactive Source – जो tank की एक side पर fix होता है और gamma radiation emit करता है।
2️⃣ Detector (Receiver) – जो दूसरी side पर लगाया जाता है और measure करता है कि कितनी radiation उस तक पहुंची।

जब tank खाली होता है, तो radiation आसानी से detector तक पहुंचती है। जैसे-जैसे tank में liquid या solid material भरता है, ये material कुछ radiation को absorb या block कर लेता है। इससे detector तक पहुंचने वाली radiation की मात्रा घट जाती है। इसी change को sensor detect करता है और उसे level signal में convert कर देता है।

अब बात करते हैं safety की – ये sensor भले ही radiation पर काम करता है, लेकिन इसमें बहुत ही low-level और well-shielded radioactive source use होता है, जिससे human exposure ना के बराबर होता है। International safety standards को follow करते हुए इनका use safe और legal होता है।

Radiation type sensors को आप solid (जैसे powder, cement) और liquid (acidic chemicals, molten metal) दोनों के लिए use कर सकते हैं। जहाँ traditional sensors fail हो जाते हैं, वहाँ radiation sensor अपना कमाल दिखाता है – बिना touch किए, बिना रुके।

Working Principle of Radiation Type Level Sensor

Radiation Type Level Sensor का काम करने का तरीका थोड़ा अलग और काफी smart है। यह sensor Gamma Radiation का इस्तेमाल करता है, जो एक तरह की energy होती है जो solid और liquid दोनों के आर-पार जा सकती है।

इस सिस्टम में दो main components होते हैं:
1️⃣ एक तरफ होता है Radioactive Source, जो gamma rays emit करता है।
2️⃣ दूसरी तरफ होता है Detector, जो ये measure करता है कि कितनी radiation उसे मिली।

जब tank खाली होता है, तो gamma rays आसानी से tank के आर-पार जाकर detector तक पहुंच जाती हैं। इसका मतलब है कि detector को high radiation signal मिलता है।

अब जैसे-जैसे tank में level बढ़ने लगता है – चाहे वो liquid हो या powder – वो material उन gamma rays को absorb करने लगता है। जितना ज़्यादा level होगा, उतनी ही ज़्यादा radiation बीच में ही रुक जाएगी।
इससे detector तक कम radiation पहुंचती है। यानी:

Level ∝ Absorption of Radiation
Level जितना ज़्यादा → Absorption उतना ज़्यादा → Detector को signal उतना कम

Sensor के electronics इस signal drop को detect करते हैं और इसे एक standard industrial signal में convert कर देते हैं।
जैसे:
🔹 4 mA = Tank खाली
🔹 20 mA = Tank full

कुछ sensors में voltage output (जैसे 0–10V) या digital output (MODBUS, HART) भी मिलता है। ये signal फिर PLC, DCS या local display पर भेजा जाता है।

इस पूरी process में tank को खोलने, काटने, या कोई mechanical part लगाने की जरूरत नहीं पड़ती – sensor सिर्फ बाहर से ही level का अंदाज़ा लगा लेता है, वो भी बहुत accurate तरीके से।

Radiation Type Level Sensor – Diagram और Explanation

3D image जिसमें tank के एक side gamma ray source और दूसरी side detector लगा है, liquid level measurement के लिए।
Radiation type sensor gamma rays को tank के आर-पार भेजकर liquid level detect करता है – non-contact aur high-accuracy method।

ऊपर बनाए गए 3D diagram में आप साफ़ देख सकते हैं कि एक tank है, जिसमें कुछ मात्रा में liquid भरा हुआ है। इस tank की एक side में लगा है Gamma Ray Source और दूसरी side में है Radiation Detector। Gamma ray source से निकलती हुई radiation arrow की तरह tank के आर-पार travel कर रही है और सामने लगे detector तक पहुंच रही है।

जब tank खाली होता है, तो ये gamma rays बिना किसी रुकावट के सीधे detector तक पहुंचती हैं। लेकिन जब tank के अंदर liquid या solid material भरने लगता है, तो वही material कुछ radiation को absorb या block कर लेता है। इसके कारण detector तक पहुंचने वाली radiation कम हो जाती है।

इसलिए diagram में दिखाए गए arrows ये represent करते हैं कि gamma rays tank के अंदर से कैसे गुजरती हैं और कितनी rays liquid में absorb हो रही हैं।

अब अगर कोई beginner technician इस diagram को देखे, तो उसे समझना चाहिए:

  • Gamma ray source हमेशा tank के एक side में fix रहता है।
  • Detector opposite side पर होता है, बिल्कुल line में।
  • Liquid level जितना ऊपर होगा, उतनी ज्यादा rays absorb होंगी और detector को उतना कम signal मिलेगा।
  • यही signal sensor process करके output देता है – जैसे 4–20 mA।

इस diagram का फायदा ये है कि ये clearly बताता है कि बिना tank के अंदर कुछ डाले, सिर्फ बाहर से ही radiation के जरिए level कैसे accurately मापा जा सकता है।

FAQs– Radiation Type Level Sensor

What is the radiation method for level measurement?

Radiation method एक non-contact technique है जो tank के अंदर के liquid या solid का level measure के लिए gamma radiation का use करती है। एक तरफ gamma source होता है और दूसरी तरफ detector। जैसे-जैसे tank में material भरता है, radiation absorb होने लगती है और detector को कम signal मिलता है। इसी बदलाव से sensor level calculate करता है।

What type of sensor is a level sensor?

Level sensor एक ऐसा device होता है जो किसी tank या container में भरे हुए material (liquid, solid, या slurry) का level detect करता है। ये sensor कई types के होते हैं – जैसे ultrasonic, radar, capacitance, DP transmitter और radiation type। Radiation sensor basically high-temp या corrosive environment में use होता है।

What is radiation leveling used for?

Radiation leveling का use उन जगहों पर किया जाता है जहाँ traditional sensors काम नहीं करते – जैसे molten metals, acidic chemicals, या pressurized vessels। यह method steel plants, chemical reactors, और nuclear environments में काफी उपयोगी होती है क्योंकि यह contactless और durable होती है।

Is radiation level sensor safe to use?

हाँ, Radiation level sensors में बहुत ही low-strength radioactive sources use होते हैं, जो international safety standards के हिसाब से shielded होते हैं। अगर इन्हें properly install और maintain किया जाए तो यह sensors पूरी तरह से safe होते हैं।

Can radiation sensors measure both liquid and solid materials?

बिलकुल! Radiation sensors ना सिर्फ liquids जैसे acids, oil, या water को माप सकते हैं, बल्कि solid materials जैसे cement, coal, powder, या even grains का भी level accurately detect कर सकते हैं।

नीचे comment करके अपना सवाल पूछिए या अपना experience share कीजिए – हम आपके हर doubt को आसान language में clear करेंगे।

1 thought on “Radiation Type Level Sensor क्या होता है? जानिए इसका Working Principle”

Leave a Comment