Radar Level Transmitter क्या होता है? जानिए इसका Working Principle और Types

Radar type Level Transmitter एक ऐसा device होता है जो tank या vessel में भरे हुए liquid या solid का level measure करता है. और वो भी बिना उसे touch किए। इसे non-contact level measurement device कहते हैं क्योंकि ये liquid की surface को छुए बिना radar signal से काम करता है।

ये transmitter high-frequency electromagnetic waves भेजता है, जो liquid की सतह से टकराकर वापस आती हैं। उस signal के आने-जाने के time से पता चलता है कि tank में कितना level है।

ये method खासकर chemical plants, oil refinery tanks, corrosive liquids, high temperature या pressure वाले environments के लिए perfect होता है।जहाँ दूसरे sensors खराब हो सकते हैं।

Example के लिए. Refinery जैसे plant में Radar Type Level Transmitter का use होता है acid tank या high pressure vessel में, क्योंकि वहाँ safety और accuracy दोनों बहुत जरूरी होती हैं।

Working Principal Radar Level Transmitter

Radar level transmitter electromagnetic waves (high-frequency microwaves) भेजता है जो tank के अंदर लगे sensor से liquid या solid की surface तक जाती हैं। जैसे ही ये waves surface से टकराती हैं, वो वापस sensor तक लौटती हैं।

अब sensor ये calculate करता है कि signal को भेजने और वापस आने में कितना time लगा. इसे हम कहते हैं Time of Flight

उसके बाद ये formula use होता है:

Level = Height of tank – (Speed × Time / 2)

यहाँ speed का मतलब होता है electromagnetic wave की speed (लगभग light की speed के बराबर)।

🧠 एक आसान real-life example:

सोचो तुम किसी पहाड़ी पर खड़े हो और ज़ोर से “Hello!” चिल्लाते हो। कुछ second बाद उसकी गूंज (echo) वापस आती है। जितनी देर में echo वापस आती है, उससे तुम अंदाज़ा लगा सकते हो कि सामने वाली दीवार कितनी दूर है।

बस Radar Transmitter भी कुछ ऐसा ही करता है – बस आवाज़ की जगह microwave signal होता है।

Types of Radar Level Measurement

Radar Level Transmitters दो type के होते हैं:

1️⃣ Non-Contact Radar

2️⃣ Guided Wave Radar (GWR)

1️⃣ Non-Contact Radar

Radar Type Level Transmitter का ये वर्जन non-contact होता है – मतलब ये sensor tank के liquid को छुए बिना ही उसका level measure कर लेता है। ये खास तौर पर उन जगहों पर काम आता है जहाँ liquid बहुत corrosive हो (जैसे acid), temperature ज़्यादा हो (boiling liquids), या foam बनता हो जैसे chemicals या wastewater tank

अब नीचे दिए गए diagram को देखो – इसमें एक टैंक दिखाया गया है, जिसके ऊपर लगा है Radar Sensor। ये sensor continuously radio waves (microwave signals) नीचे टैंक की liquid surface की तरफ भेजता है।

3D image जिसमें radar level transmitter tank के ऊपर से radio waves भेजकर liquid level measure करता हुआ दिखाया गया है।
Radar transmitter non-contact method से radio waves भेजकर tank का liquid level accurately measure करता है।

जब ये radio wave liquid की surface से टकराती है, तो वापस sensor की तरफ reflect होती है।
Sensor इस “time of flight” को measure करता है – यानी signal को नीचे जाकर वापस आने में कितना time लगा।
Formula simple है:

Level = Tank Height – (Speed × Time / 2)

Speed यहाँ radar signal की होती है. जो हवा में लगभग 300,000 km/sec रहती है।

Radar को tank की ऊँचाई पहले से मालूम होती है, और Time उसे measure करके मिल जाता है। फिर transmitter calculation करता है और हमें real-time में level reading देता है।

Use Case Example:
Chemical industry में जहाँ tank के अंदर hydrochloric acid या sulfuric acid जैसे corrosive fluids होते हैं – वहाँ ये Radar sensor perfect होता है, क्योंकि इसमें कोई part liquid को touch नहीं करता। इसी तरह foam generating liquids में भी ये बहुत accurate result देता है, जबकि ultrasonic fail कर सकता है।

इसलिए Non-Contact Radar आजकल modern industries में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला level measurement method बन चुका है।

2️⃣ Guided Wave Radar (GWR)

Guided Wave Radar (GWR) एक contact type level transmitter होता है जो tank के अंदर एक probe या rod के जरिए काम करता है। Sensor tank के top पर लगाया जाता है, और ये probe सीधा liquid की सतह तक जाता है।

Sensor से low-energy microwave pulses इस rod के ज़रिए नीचे भेजी जाती हैं। जैसे ही ये waves liquid की सतह से टकराती हैं, कुछ energy reflect होकर वापस sensor तक आती है। Sensor उस wave के आने-जाने का Time of Flight (TOF) measure करता है, और फिर उसी से level calculate होता है।

Formula

Level = Height of Probe – (Speed × Time / 2)

Diagram जिसमें tank के अंदर guided wave radar probe liquid surface तक dip किया गया है – contact type measurement दिखाया गया है।
Contact type radar transmitter probe के जरिए tank के अंदर signal भेजकर accurate level measurement करता है।

इस diagram में एक tank दिखाया गया है जिसमें liquid भरा हुआ है और ऊपर से एक लंबा probe tank के bottom तक गया है। Radar sensor इस probe से signal नीचे भेजता है। Liquid की surface से टकराने के बाद signal वापस आता है। इस process में sensor को ये समझ आ जाता है कि liquid कितना भरा हुआ है।

Guided Wave Radar level transmitter के कई फायदे हैं। सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये foam, vapor, या turbulent surface होने पर भी accurate measurement देता है क्योंकि इसकी probe सीधे liquid के contact में रहती है। Contact होने की वजह से इसका signal हमेशा stable रहता है, जिससे measurement reliable बनता है। साथ ही, ये narrow tanks या high-pressure vessels में भी बिना किसी दिक्कत के काम करता है। इसलिए ये devices खासकर refinery के narrow vessels, chemical mixing tanks, और अन्य high-pressure applications में बहुत useful और trusted होते हैं।

Guided Wave Radar (GWR) vs Non-Contact Radar Main Difference

Guided Wave Radar (GWR) और Non-Contact Radar दोनों ही level measurement के लिए popular technologies हैं।
GWR में probe tank के अंदर liquid के contact में होता है, जबकि Non-Contact Radar sensor टैंक के बाहर से signal भेजता है। अब नीचे table में दोनों के बीच मुख्य फर्क समझते हैं:

Feature / ParameterGuided Wave Radar (GWR)Non-Contact Radar
Measurement TypeContact type – Probe liquid से contact में रहता हैNon-contact – Sensor tank के बाहर से signal भेजता है
Signal StabilitySignal stable रहता है क्योंकि probe contact में हैSignal turbulent surface या vapor से प्रभावित हो सकता है
Application AreaNarrow tanks, high pressure vessels, slurry mediaOpen tanks, corrosive या high temperature media
InstallationProbe tank के अंदर लगाना पड़ता हैSensor tank के ऊपर install होता है
AccuracyHigh accuracy, especially in foam या vaporAccuracy अच्छे से maintain होता है पर कुछ conditions पर कम हो सकता है
MaintenanceProbe cleaning जरूरी हो सकता हैGenerally low maintenance
CostModerate to highGenerally higher due to advanced technology

FAQ – Radar Level Transmitter

What is a radar transmitter?

Radar transmitter एक level measurement device होता है जो radio waves का use करके tank या vessel में liquid या solids का level measure करता है। ये sensor से signal emit करता है जो material surface से टकराकर वापस आता है, और time-of-flight के आधार पर level calculate करता है। Radar transmitters non-contact होते हैं, मतलब ये surface को directly touch नहीं करते।

What is the difference between radar type and ultrasonic level transmitter?

Radar transmitters radio waves का use करते हैं जबकि ultrasonic transmitters sound waves का use करते हैं। Radar signals को high frequency radio waves कहा जाता है, जो ultrasonic waves से ज़्यादा दूर तक travel कर सकते हैं और harsh environments में भी काम करते हैं। Ultrasonic devices को humidity, temperature, और vapor affect कर सकते हैं, जबकि radar transmitters को ऐसा कम प्रभावित करता है।

What are the different types of radar level?

Radar level transmitters के दो main types होते हैं:
Non-Contact Radar: Sensor tank के ऊपर install होता है और radio waves बाहर से भेजता है।
Guided Wave Radar (GWR): ये contact type होता है, जिसमें एक probe tank के अंदर liquid तक जाता है और guided signal भेजता है।

What type of radar level transmitter is pulse radar?

Pulse radar एक non-contact radar transmitter होता है जो high frequency radio pulses भेजता है और echo signal receive करके level measure करता है। ये traditional और सबसे common radar technology है, जो mostly open और closed tanks दोनों में use होती है।

What is a radar level transmitter?

Radar level transmitter एक advanced instrumentation device है जो liquids, solids, या slurry के level को बिना किसी contact के accurately measure करता है। ये harsh environments, high temperature, vapor या foam वाले जगहों पर भी reliable रहता है। Industrial process में इसकी importance बहुत ज्यादा है।

कोई doubt है Radar Type या किसी और topic पर?

तो नीचे comment करें

1 thought on “Radar Level Transmitter क्या होता है? जानिए इसका Working Principle और Types”

Leave a Comment