Radiation Type Level Sensor क्या होता है? जानिए इसका Working Principle

Featured image जिसमें radiation type level sensor के gamma source और detector को tank के दोनों ओर दिखाया गया है।

Industrial world में कई ऐसे हालात होते हैं जहाँ traditional sensors fail हो जाते हैं – जैसे बहुत high temperature tank, corrosive chemicals, toxic gases या फिर ऐसा process जहाँ इंसान का पहुंचना भी मुश्किल हो। ऐसे cases में हमें चाहिए ऐसा sensor जो दूर से level measure कर सके, बिना छुए, बिना damage हुए … Read more

Capacitance Level Sensor क्या होता है? जानिए इसका Working Principle और Types

Featured image जिसमें capacitance level sensor का basic structure और working principle दिखाया गया है।

Industrial plant में level measurement एकदम जरूरी चीज़ है। हमें पता होना चाहिए कि tank में liquid कितना है या silo में powder कहां तक भरा है। अगर level सही से monitor नहीं किया गया, तो overflow या dry-run जैसे बड़े issues हो सकते हैं। अब बात आती है – इसे accurately कैसे measure किया … Read more

Radar Level Transmitter क्या होता है? जानिए इसका Working Principle और Types

Featured image जिसमें radar level transmitter के contact (GWR) और non-contact types का side-by-side diagram दिखाया गया है।

Radar type Level Transmitter एक ऐसा device होता है जो tank या vessel में भरे हुए liquid या solid का level measure करता है. और वो भी बिना उसे touch किए। इसे non-contact level measurement device कहते हैं क्योंकि ये liquid की surface को छुए बिना radar signal से काम करता है। ये transmitter high-frequency … Read more

Ultrasonic Level Transmitter क्या होता है? जानिए Working Principle, Diagram और Applications

Featured image जिसमें tank के ऊपर ultrasonic level transmitter को 3D में दिखाया गया है।

Ultrasonic Level Transmitter एक ऐसा device है जो tank या vessel में liquid का level measure करने के लिए sound की तरंगों (ultrasonic waves) का use करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये sensor liquid को छुए बिना – यानी non-contact तरीके से काम करता है। ये sensor tank के ऊपर feet किया … Read more

DP Type Level Transmitter क्या होता है? जानिए Working Principle, Open & Closed Tank Applications

Featured image जिसमें DP type level transmitter का basic concept और working principle दिखाया गया है।

जब किसी tank या vessel में liquid का level measure होता है, तब हम DP Type Level Transmitter का use करते हैं। “DP” का मतलब होता है Differential Pressure, यानी दो points के बीच का Pressure फर्क। इसी फर्क से transmitter ये पता लगाता है कि tank में कितना liquid भरा हुआ है। ये तरीका … Read more

Displacer Type Level Transmitter क्या होता है? जानिए Working Principle,और Application

displacer type level transmitter

Displacer type level transmitter एक ऐसा instrument होता है जो tank या vessel के अंदर liqued का level measure करता है . यानी कितना भरा है, ये बताता है। इसे खास तौर पर वहां use किया जाता है जहां liquid का surface steady रहता है और accuracy चाहिए होती है। Refinery, chemical plants या gas … Read more

Level Instrument क्या होता है? Units और Types

2D image जिसमें direct aur indirect level measurement methods को instrumentation diagram की मदद से explain किया गया है।

सोचो एक refinary में बहुत बड़ा tank है जिसमें liquid भरा है. अब सवाल ये है कि उस tank को open करे बिना हमें कैसे पता चलेगा कि उसमें कितना level भरा है? यही सवाल हर new instrumentation technician के मन में आता है, और मैं भी जब new था तो यही सोचता था। असल … Read more